CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

नई दिल्लीनागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में गुरुवार को प्रदर्शन देखने को मिला। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध से गुरुवार को दिल्ली ठप हो गई तो देशभर में विरोध और तेज हो गया। इस दौरान दिल्ली, यूपी समेत 10 राज्यों में प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुईं। दिल्ली, यूपी और कर्नाटक समेत कई जगहों पर हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए और कई सारे लोगों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि गुरुवार को वामदलों और कुछ मुस्लिम संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका पूरे देश भर में मिला-जुला असर  देखने को मिला। दिल्ली में न सिर्फ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, बल्कि मेट्रो बंद होने और लंबा जाम लगने से जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, लखनऊ व संभल को छोड़कर अन्य जिलों में धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। लखनऊ में उपद्रव के दौरान एक दर्जन वाहनों में आगजनी व तोड़फोड़ की गई। इस दौरान लखनऊ में 16 और संभल में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कर्नाटक में दो लोगों की  मौत हो गई और लखनऊ में एक की मौत की खबर है।  राष्ट्रीय राजधानी में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर लगी रोक के बावजूद सड़कों पर उतरने के चलते सैकड़ों छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हुआ। ज्यादातर स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रदर्शनकारियों ने नये कानून पर अपना विरोध व्यक्त करने के लिए नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया।कई नेता हिरासत में : दिल्ली में लालकिला के आसपास धारा 144 लागू होने के बाद भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। पुलिस ने विपक्षी नेताओं डी.राजा, सीताराम येचुरी, संदीप दीक्षित, अजय माकन, योगेंद्र यादव, उमर खालिद समेत कई लोगों को हिरासत में लिया।  एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम: विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 20 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े। इसके अलावा सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गईं। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। इस कारण हवाईअड्डे जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई। सुरक्षा बलों की 52 कंपनियां तैनात: राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ और सीआरपीएफ समेत अन्य बलों की 52 कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही अफवाह फैलाने वालों नजर रखी जा रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *