महाराष्ट्र में कोरोना ने 3 और पुलिसकर्मियों की ली जान

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि कोरोना की रोकथा के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना की चपेट में आने से 3 और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 85 कर्मियों की मौत हो चुकी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों मे से 5,100 पुलिसकर्मी को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी उपचार चल रहा है।बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस का असर तेजी से देखने को मिल रहा है. मुंबई पुलिस के सर्वाधिक तीन अधिकारियों सहित 48 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले की 313 घटनाएं और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 54 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि इन हमलों के संबंध में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने धारा 188 के तहत 1,77,491 मामले दर्ज करके 30,452 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 91,805 वाहनों को जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *