कोरोना ने फिर लगाई छलांग, 24 घंटे में मिले 1528 मरीज

भोपाल । दो दिन के भीतर मध्घ्य प्रदेश में कोरोना के जितने मरीज मिले हैं, इस रफ्तार से मरीजों की संख्या कभी नहीं बढ़ी। गुरुवार को मध्य प्रदेश में कुल 1528 नए मरीज मिले हैं। 31371 संदिग्धों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस लिहाज से संक्रमण दर यानी कुल सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत 4.8 रहा। नौ मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ी तो 10 दिन के भीतर ही मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगी। बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा 2607 मरीज 19 सितंबर को मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक (आइडीएसपी) डॉ. वीणा सिन्हा ने कहा कि दीपावली व धनतेरस पर बाजारों में भीड़ उमड़ी। अब भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। ठंड भी बढ़ी है। इस कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। भोपाल व इंदौर में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। सबसे कम दो मरीज डिंडोरी और शहडोल में मिले हैं। उमरिया में तीन मरीज मिले।
दीपावली के आसपास जांच के लिए मरीज कम पहुंचे। स्टाफ की कमी के चलते विभिन्न् जिलों में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही औचक सैंपलिंग भी बंद रही, इस कारण मरीज कम मिल रहे थे। मसलन, 16 नवंबर को 12972 सैंपलों की जांच में सिर्फ 597 मरीज मिले थे। जैसे-जैसे सैंपलों की संख्या बढ़ रही है, मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करे तो मरीजों की पहचान जल्दी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *