कांग्रेस ने प्रवासियों को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

देहरादून।  कोरोना की वजह से दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच और क्वारंटाइन प्रक्रिया पर कांग्रेस ने सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। सोमवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर छह सवाल दागे। कहा कि न तो सभी प्रवासियों की ठीक से स्वास्थ्य जांच हो रही है। कह कि क्वारंटाइन को लेकर भी ठोस व्यवस्था नहीं है। सरकार ने अपनी पूरी जिम्मेदारी संसाधनहीन ग्राम प्रधानों पर मढ़ दी है। प्रीतम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों में कोरेाना संक्रमण की बात लगातार सामने आ रही है। उत्तरकाशी जैसे जिले में भी पॉजिटिव केस आ चुका है।यह चिंताजनक बात है। सरकार को स्वास्थ्य जांच व अन्य मानकों पर गंभीरता से फोकस करना होगा। केवल बातों से काम चलने वाला नहीं है। गांव के बजाए जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था करनी चाहिए।प्रीतम ने कहा कि सीएम का बयान आया है कि घरवापसी करने वाले 25 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। यदि ऐसी आशंका है सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं को उसी हिसाब से बेहतर बनाना होगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के सवाल: :
1- भाजपा नेता कालाबाजारी, घटतौली, शराब तस्करी में शामिल हैं, ?
2- यूपी विधायक अमनमणि को लॉकडाउन में पास देने के मामले में सरकार चुप क्यों?
3- राज्य में पहले ही बेरोजगारी चरम पर है प्रवासियों का रोजगार का झूठा वादा क्यों?
4- कांग्रेस राजनीति कर रही है तो भाजपा नेता बंगाल और महाराष्ट्र मेँ क्या कर रहे हैं?
5- संसाधनहीन ग्राम प्रधान कैसे करेंगे प्रवासियों के क्वारंनटाइन, भोजन का इंतजाम?
6- प्रवासियों की घरवापसी पर सीएम, सरकारी प्रवक्ता और सचिव में विरोधाभास क्यों है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *