सरकार की जनविरोधी नीतियों और मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून, । बढ़ती महंगाई, राफेल लड़ाकू विमानों की डील में घोटाला, अव्यवहारिक पंचायती राज एक्ट संशोधन विधेयक, जिला विकास प्राधिकरणों का गठन, राजधानी गैरसैण में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक हटाने, आन्दोलनकारियों की गिरफ्तारी, पिथौरागढ़ में अध्यापकों व पुस्तकों की भारी कमी, राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवायें, बेलगाम भ्रष्टाचार, राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढती बेरोजगारी व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क में विशाल धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा।   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए जहां से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क पहुंचे जहां पर उन्होंने विशाल प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश सिंह चौहान, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, मातवर सिंह कण्डारी, शूरवीर सिह सजवाण, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, राजकुमार, तस्लीम अहमद, अम्बरीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, राजेश डोगरा, वसीम अहमद, अमन उज्जैनवाल, विनीत भट्ट, कपिल भाटिया, आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *