यूपी में सोनिया के जन्मदिन और राहुल की ताजपोशी पर कांग्रेस की जोरदारी तैयारी

लखनऊ । राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन समारोह पर कांग्रेस दफ्तर पहली बार खूब सजाया गया है। शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली से कोई वरिष्ठ नेता तो नहीं आ रहा है लेकिन, स्थानीय स्तर पर जोरदार तैयारी है। सभी विधायकों-सांसदों और पूर्व जनप्रतिनिधियों को समारोह में भाग लेने को कहा गया है। सोनिया गांधी के 72वें जन्मदिन को जोरदार तरीके से मनाने को लेकर उठे सवालों का कोई पदाधिकारी सीधे तौर पर जवाब देने से कतरा रहा है।

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का यह अंतिम जन्मदिन समारोह होगा क्योंकि नए अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी का नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। नाम वापसी की औपचारिकता 11 दिसंबर को पूरी होने के बाद राहुल गांधी विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाएंगे। बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का इकलौता नामांकन जमा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जन्मदिन के बहाने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से सोनिया गांधी का विदाई समारोह मना लिया जाएगा। पार्टी कार्यालय की सजावट राहुल गांधी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तक रहेगी और इसी सजावट में ताजपोशी का जश्न भी मना लिया जाएगा। उधर, अधिकांश वरिष्ठ नेता गुजरात चुनाव में लगे होने के कारण शनिवार को जन्मदिन समारोह से बड़े नेता गैरहाजिर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *