कांग्रेस ने एक बच्ची को राष्ट्रद्रोहियों के हाथ सौंपा : योगी
गोरखपुर । केरल के चर्चित कथित लव जिहाद प्रकरण में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की चार्जशीट में आरोपी शफीन के आइएसआइएस संपर्क में रहने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। सोमवार को एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह बात तो हम पहले से ही कह रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने एक मासूम बच्ची को राष्ट्रद्रोहियों को सौंप दिया है।
योगी ने कहा कि इससे भी शर्मनाक बात है कि इस मामले में आरोपियों का केस भी अदालत में कांग्रेस के नेता ही लड़ रहे हैं। एनआइए की चार्जशीट में लगे आरोप के बाद कांग्रेस नेताओं को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए। चार्जशीट में हादिया के पति शफीन पर आरोप लगाया गया है कि वह शादी के पहले से ही आतंकी संगठन आइएसआइएस के दो संदिग्ध आतंकवादियों के संपर्क में था।
कांग्रेस में राहुल गांधी के ताजपोशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी वंशवादी पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। राहुल के अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही कांग्रेस कार्यालयों में बतौर अध्यक्ष उनके लगे पोस्टर यह बयां करते हैं कि राहुल अध्यक्ष बनने के लिए लालायित हैं। यह उनकी सत्तालोलुपता को दर्शाता है। दरअसल कांग्रेस देश पर बोझ है। राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद यह बोझ सभी पर से खुद हट जाएगा।