कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : BJP प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा
राहुल गांधी द्वारा हर वर्ष गरीबों को -72000 रु का जो सब्जबाग दिखाया जा रहा है जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप इतनी भारी राशि का व्यवस्था किन संसाधनों के द्वारा करेंगे । इस पर श्री राहुल गांधी बगले झांकने लगे
देहरादून। आज कांग्रेस के घोषणापत्र से साबित हो गया है कि वह आतंकवादियों और नक्सलियों की मददगार है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा का । वर्मा जी ने कहा । घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सेना के प्रति जो नकारात्मक रवैया दिखाया है । उससे साबित हो गया है की उसकी वरीयता आतंकवादी फंडिंग करने वाले को सुरक्षा प्रदान करना है ,ना कि सुरक्षाबलों की ।श्री वर्मा ने कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा मात्र है । उन्होंने कहा कांग्रेस ने 2004 ,2009 व 2014 में भी इसी प्रकार की चुनावी घोषणा की थी। वह भी इससे बहुत हद तक मेल खाती थी। वह भी चुनावी घोषणा बन कर रह गई। कांग्रेस ने 2004 में में प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का वायदा अपने घोषणापत्र में किया था ।जो मात्र चुनावी जुमला साबित हुआ। महंगाई कम करने के लिए कई बड़ी बड़ी घोषणा की गई थी। किंतु स्मरण रहे कांग्रेस राज में 150से -300- किलो दालें बिकी ।गैस की जबरदस्त किल्लत आमजन को झेलनी पड़ी। कालाबाजारी भ्रष्टाचार घोटालों के सभी रिकॉर्ड कांग्रेस द्वारा ही ध्वस्त कर दिए गए। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था ।
कांग्रेस ने अपने 2004 व 2014 के घोषणा पत्रों में हर गांव शहर में बिजली पहुंचाने की बात कही थी । वह भी हवा हवाई साबित हुई। किंतु 2014 में मोदी सरकार के आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जो कार्य आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हुआ उसे मुमकिन कर दिखाया। और हर गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य किया। हर घर को बिजली सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त प्रदान की गई । किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा भी कांग्रेस के दो घोषणा पत्रों में पूर्व में भी की गई । किंतु वह भी हवाई साबित हुई। अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में किसानों के ऋण सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर दो लाख रुपये माफ करने की बात कही गई थी ।किंतु आज इन राज्यों के किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । किसी के खाते में ₹15 किसी के खाते में 250 किसी के खाते में 2000 माफ किए गए। यह किसानों के साथ एक भद्दा मजाक कांग्रेस द्वारा किया गया ।जो शर्मनाक वह निंदनीय है। किंतु प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसान सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक छोटे किसान के खातों में सीधे डीपीटी के माध्यम से -6000 प्रति वर्ष पहुंचाने की प्रधानमंत्री जी द्वारा पहल कर दी गई है। जिसका लाभ सीधा-सीधा किसानों को मिलने लगा है। बड़ी बात यह है कांग्रेस राज में जो बिचौलियों का वर्चस्व था। वह पूरी तरह मोदी सरकार में ध्वस्त कर दिया है अब जितना पैसा सरकार द्वारा जिस मध्य में आवंटित किया जाता है । वह पूरी राशि सीधी लाभार्थी के खाते में पहुंच कर लाभार्थी को सीधा लाभ मिलता है । राहुल गांधी द्वारा हर वर्ष गरीबों को ₹72000 रु का जो सब्जबाग दिखाया जा रहा है । जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप इतनी भारी राशि का व्यवस्था किन संसाधनों के द्वारा करेंगे । इस पर श्री राहुल गांधी बगले झांकने लगे । उनके पास इसके लिए कोई जवाब नहीं था। वहीं दूसरी ओर देश के बड़े अर्थशास्त्री और नीति आयोग के अध्यक्ष ने इसको भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक आत्महत्या जैसा कदम बताया। कुल मिलाकर यह घोषणा पत्र एक जुमला व छलावा मात्र है इसके सिवा कुछ नहीं।