दूसरों के जीवन से खेलने वालों का जीवन खराब कर देंगे : योगी

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग दूसरों के जीवन के साथ खिलवाड़ करेंगे, सरकार उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करेगी। भर्तियों में भ्रष्टाचार करने वाले सीधे जेल भेजे जाएंगे।मुख्यमंत्री आज गोरखपुर क्लब में 466.62 करोड़ की लागत वाली 53 परियोजनाएं सौंपी। उन्होंने कासगंज हिंसा का जिक्र न करते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिए सरकार तत्पर है। अराजकता पैदा करने वालों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी। जो माफिया या अपराधी, व्यापारी, महिला, गरीब से दुव्र्यवहार करें प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

सरदारनगर में फूड प्रोसेसिंग पार्क

योगी ने कहा कि कृषि के बाद जो तकनीक सबसे ज्यादा रोजगार दे सकती है वह है फूड प्रोसेसिंग पार्क। सरदारनगर क्षेत्र में इस पार्क की स्थापना के लिए योजना बननी चाहिए। इससे सब्जी, फूल और फल पैदा करने वाले किसानों को नया जीवन मिलेगा। लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस वे को पटना तक ले जाने की योजना है। इस एक्सप्रेस वे से कम्हरियाघाट पुल के माध्यम से दक्षिणांचल को भी जोड़ा जाएगा। इससे गोरखपुर से लखनऊ की दूरी तीन घंटे में ही पूरी हो जाएगी। वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन बनने से वाराणसी की दूरी ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए विकास की योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों के बारे में बताएं। पहले अफसरों को बताएं, वह न सुनें तो जनप्रतिनिधियों को बताएं। यदि लगता है कि जनप्रतिनिधि भी कुछ नहीं कर रहे तो शासन को बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *