चाय के भगोने में मुंह के बल गिरी 4 साल की मासूम, अस्पताल में हुई मौत

नई दिल्ली  । घर में छोटे बच्चे हों तो सावधानी बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती है। गांधी नगर के पुराना सीलमपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां बिस्तर पर खेल रही चार साल की मासूम आयत मुंह के बल चाय के गरम भगोने में गिर गई। इसकी वजह से उसका मुंह झुलस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गांधी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आयत परिवार के साथ गली नंबर-13, पुराना सीलमपुर में रहती थी। परिवार में पिता इरफान, मां रूबी और सात भाई-बहन हैं। शनिवार सुबह करीब सात बजे आयत अपने भाई के साथ बिस्तर पर खेल रही थी। इस बीच 17 वर्षीय बहन चाय बनाकर लेकर आ गई। उसने गरम चाय से भरा भगोना बैड के नीचे रख दिया। इसी दौरान खेलते हुए मासूम मुंह के बल चाय के भगोने में गिर गई। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *