सीएचडी कैमिकल्स का लाभ 80% तक बढ़ा मिला 56 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर

देहरादून, बीएसई में सूचीबद्ध, कैमिकल्स व डाई की मेन्युफेक्चरिंग, ट्रेडिंग और वितरक कम्पनी, सीएचडी कैमिकल्स लिमिटेड ने 30 जून, 2020को समाप्त तिमाही के लिए बेहतरीन अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की, जहां कंपनी का कारोबार 4.74 करोड़ रूपए पहुँच गया है और लाभ में 80% की वृद्धि हुईहै जो 12.84 लाख रूपए (Q119-20)  से 22.96 लाख रूपए (Q120-21) हो गया है। ईपीएस 0.12 लाख रूपए (Q1 19-20) से 0.23 लाख रूपए (Q1 20-21) लगभग दोगुना होगया।कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसे 56 करोड़ रूपए का निर्यात ऑर्डर मिला था। कंपनी दक्षिण पूर्व एशिया के पूरे क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है औरइसी उद्देश्य से कंपनी ने उसी क्षेत्र के अग्रणी समूह के साथ संघों का गठन किया है। यह आदेश कंपनी का गेमचेंजर हो सकता है। यह विशाल आदेश कंपनी को ग्लोबलमार्केट में अपने पैर के आधार को स्थापित करने में मदद करेगा और कारोबार बढ़ाने के साथ-साथ लाभप्रदता में भी मदद करेगा।कम्पनी, उत्पादों की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करती है, जिसमें ऑक्ज़ीलरीज़ (सेना से सम्बंधित): डाइंग (रंग से सम्बंधित); इज़ी केयर फिनिशिंग; फिनिशिंग; फ्लेमरिटारडेन्ट; ऑक्ज़ीलरीज़: ऑप्टिकल ब्राइटनर; पिग्मेंट प्रिंटिंग; वाटर रेपलेंट; एसिड डाई; डायरेक्ट डाई; डिजिटल प्रिंटिंग के लिए स्याही; वेट डाई; एन्टीफोमिंग डिटरजेंटतथा बेसिक कैमिकल्स शामिल हैं।कम्पनी के पास वर्तमान में स्वयं का अत्याधुनिक आर एंड डी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) केंद्र है। जिसमें अल्ट्रा मॉर्डन उपकरण शामिल हैं जो फार्मास्युटिकल एपीआईज़,कैमिकल्स आदि के लिए आर एंड डी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करता है। इससे कम्पनी की आर एंड डी क्षमता दुगुनी हो जाएगी।इस प्रक्रिया में, भारतीय क्षमता इसी अवधि में लगभग चार गुना बढ़ी और 11 एमटी से 39 एमटी पर पहुंच गई और हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार आगे इसके बहुततेजी से आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके अंतर्गत सीएचडी कैमिकल्स को पर्याप्त लाभ मिल सकेगा। भारत, चीन और मिडिल ईस्ट वे महत्वपूर्ण स्थान हैं जिन्होंने इसअवधि में पूरे विश्व की क्षमता को दुगुना करने में सहायता की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *