फर्जी दस्तावेज से ऋण लेने के मामले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विकासनगर, । फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से कार के लिए सवा तीन लाख रुपये का लोन ले लिया गया। बाद में लोन का किस्तें नहीं चुकाई तो कंपनी की पड़ताल में जमा दस्तावेज फर्जी पाए गए। कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है।विकासनगर निवासी मोहम्मद उमर पुत्र अबु बकर ने पुलिस को धोखाधड़ी की तहरीर दी। आरोप लगाया कि मनीष शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी डुमेट अशोक आश्रम कालसी रोड और रामप्रसाद ने फर्जी दस्तावेज तैयार कार खरीदने के लिए उनकी कंपनी से सवा तीन लाख रुपये का लोन लिया। कार लोन लेने के बाद किस्तें जमा नहीं की गई, साथ ही कंपनी से भी उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया। जब कंपनी ने इनके दस्तावेज खंगाले तो वह फर्जी पाए गए। पुलिस ने मोहम्मद उमर की तहरीर पर मनीष शर्मा और राम प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है।