पुलिस उपाधीक्षक ने आगामी पर्व रमजान को सकुशल सम्पन्न एवं सामुदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु  किया गोष्ठी का आयोजन

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में  वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय के सभागार में आगामी रमजान के दृष्टिगत मौलवी/ मुफ्ती/ इमामी आदि के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में नमाज मस्जिदों में न होकर घरों में ही किये जाने का निर्णय लिया गया इसके अतिरिक्त लाॅकडाउन के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने/सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गयी।  पुलिस उपाधीक्षक ने सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों  को सामुदायिक सौहार्द बनाये रखने के साथ-साथ रमजान माह की शुभकामनाएं देते हुए गोष्ठी का समापन किया गया। बैठक में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार वर्मा, श्री संजय कोहली तहसीलदार अल्मोड़ा, उ0नि0 सुरेश चन्द्र स्था0अभि0इकाई, मो0 असरफ अली जिन्ना मुतवल्ली, ताजिम अकरब  ईमाम, जुनैद अहमद, मुफ्ती सैययद, मो0 असरफ, अख्तर हुसैन, अमन अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *