कैबिनेट मंत्री कौशिक स्वस्थ, 17 से लौटेंगे काम पर
देहरादून । सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक 17 सितंबर से काम पर लौटेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों वह होम आइसोलेशन में हैं, जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही है। उनके स्वस्थ होने से अब प्रदेश सरकार की चिंता भी दूर हो गई है। असल में मुख्यमंत्री ने कौशिक को विधानसभा के मानसून सत्र के लिए संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा भी सौंपा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के स्टाफ में शामिल एक पीआरओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पांच सितंबर को इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद से कैबिनेट मंत्री कौशिक सेल्फ आइसोलेशन में थे और वह हरिद्वार में एक निजी अस्पताल में भर्ती भी हो गए थे। छह सितंबर को एंटीजन टेस्ट में कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कौशिक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। हाल में वहां से छुट्टी मिलने पर इन दिनों वह हरिद्वार स्थित आवास पर आइसोलेशन में हैं।कौशिक के अस्वस्थ होने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई थी। असल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 23 सितंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के साथ ही संसदीय कार्यमंत्री के तौर पर कौशिक को अधिकृत किया है। इस बीच कौशिक के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सत्र स्थगित करने या फिर इसकी तिथि आगे खिसकाने को लेकर चर्चा होने लगी थी।