इन्वेस्टर्स समिट के लिए शहर में रविवार को रहेगा रूट डायवर्ट

देहरादून, । प्रदेश की राजधानी देहरादून के रायपुर स्टेडियम में इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए रविवार को रायपुर थानो मार्ग जीरो जोन रहेगा। इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई महत्वपूर्ण अतिथियों का आगमन होगा। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आयोजन के दौरान शहर के अन्य मार्गों पर भी कुछ समय के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। दून पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रूट चार्ट देखकर ही घर से निकलें ताकि वे परेशानी से बच सकें। रविवार को पूरे दिन का रूट प्लान बताया गया है। रिस्पना जाने वाले वाहन तहसील, दून अस्पताल होते हुए एमकेपी सीएमआई होते हुए धर्मपुर चौक से भेजे जाएंगे। किसी भी ऑटो या ई रिक्शा को फव्वारा चौक नहीं भेजा जाएगा। नेहरू कॉलोनी तिराहे से सभी व्यवसायिक वाहन धर्मपुर चौक की ओर भेजे जाएंगे। धर्मपुर से फव्वारा चौक की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहन 6 नंबर पुलिया की ओर न भेजकर नेहरू कॉलोनी तिराहे की ओर भेजे जाएंगे। रायपुर क्षेत्र के विक्रम रायपुर अपर बाजार तक ही आ पाएंगे। छह नंबर पुलिया से सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन रायपुर की ओर न भेजकर जोगीवाला लाडपुर की ओर भेजे जाएंगे। पांच नंबर और आठ नंबर विक्रम व रिक्शा रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे। कैंट प्रेमनगर के विक्रम बिंदाल पुल से वापस भेजे जाएंगे। रायपुर आईटी पार्क से आने वाले सभी विक्रमों को सहस्रधारा क्रासिंग से वापस मोड़ा जाएगा। उनके सर्वे चौक आने पर प्रतिबंध रहेगा। ओल्ड राजपुर, कुठालगेट से आने वाले व्यवसायिक वाहनों को डायवर्जन से साईं मंदिर तिराहा होते हुए आईटी पार्क की ओर भेजा जाएगा। शिव मंदिर तिराहे से सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों को छह नंबर पुलिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, उन्हें मियांवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। छह नंबर पुलिया से कोई भी व्यवसायिक वाहन फव्वारा चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा। इस प्रकार वीआईपी के दिल्ली से प्रस्थान होते ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थानो रोड महाराणा प्रताप चौक तक जीरो जोन रहेगा। वीआईपी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने से पूर्व एयरपोर्ट तिराहा पर एसडीआरएफ तिराहे की ओर जाने वाले सभी वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा। लाडपुर से कोई भी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर न भेजकर छह नंबर पुलिया की ओर भेजा जाएगा। छह नंबर पुलिया से समस्त वाहनों को पोस्ट ऑफिस लाडपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। किद्दूवाला तिराहे से कोई भी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा, सभी वाहन छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। चार नंबर चक्की की ओर से कोई भी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर न भेजकर मियांवाला छह नंबर पुलिया की ओर भेजा जाएगा। मालदेवता में रायपुर से आने वाले वाहनों को क्रमशः रायपुर, शिवमंदिर तिराहा व महाराणा प्रताप चौक से डायवर्ट कर पुलिया नंबर छह की ओर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *