फुटबॉल: मैच के दौरान समलैंगिकता पर नारेबाजी, ब्राजील फुटबॉल परिसंघ पर दो साल में 5वीं बार जुर्माना
रियो डि जेनेरो: ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) पर पिछले दो वर्षों में पांचवीं बार समलैंगिक नारेबाजी के लिए जुर्माना लगाया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सीबीएफ पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है. चिली के खिलाफ पिछले माह खेले गए ब्राजील के वर्ल्डकप क्वालीफायर मैच के दौरान समर्थकों का व्यवहार निराशाजनक था, जिसके कारण सीबीएफ को एक बार फिर जुर्माने की मार झेलनी पड़ी है.
इस पेनल्टी का मतलब है कि दक्षिण अमेरिकी जोन में वर्ल्डकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दौरान सीबीएफ पर कुल 90,000 डॉलर का जुर्माना लग चुका है. चिली फुटबॉल संघ पर भी समलैंगिक नारेबाजी के लिए जुर्माना लगाया गया है.
इस बीच, फीफा ने इंग्लिश फुटबॉल संघ के लिए चेतावनी भी जारी की है क्योंकि दर्शकों को स्लोवेनिया के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पिच पर कागज के बने छोटे-छोटे खिलौने वाले जहाज फेंकते देखा गया था.