योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिले : टम्टा
अल्मोड़ा । भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल सके इसको हमें प्राथमिकता देनी होगी। यह निर्देश मा० केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्दर जो भी सड़के निर्माणाधीन है उनका गुणवत्ता का ध्यान देते हुए समय-समय पर उसका स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न मोटर मार्गों की प्रगति पूछी। उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में ३९ मोटर पुलो का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें १९ मोटर पुलो की स्वीकृति मिल चुकी है। एैना-जाख मोटर मार्ग में टैण्डर की कार्यवाही की जानी है साथ ही द्वारसो-काकड़ीघाट मोटर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि मोटर मार्गों के सर्वे के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाय कि अधिक से अधिक गॉव इससे आच्छादित हो। सुनियाकोट-मटीला-शितलाखेत मोटर मार्ग में अलाइनमेंट व तीव्र मोड़ों को ठीक करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी०एम०जी०एस०वाई० को दिये। उन्होंने चितई-पेटशाल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी चार दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी व अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिर्पाट यथा समय देना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने ओ०एफ०सी० लाईनो से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग एवं नालियों के सम्बन्ध में जो धनराशि सम्बन्धित कम्पनी द्वारा दी जाती है उसकी रिर्पाट प्रस्तुत करने के भी निर्देश लो०नि०वि० के प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिये साथ ही यह भी रिर्पाट में उल्लेखित करने को कहा कि उसमें अभी तक कितनी धनराशि जमा हो चुकी है।उन्होंने इस दौरान पेयजल निगम की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में पूछा इस दौरान सरयू-बैलख पम्पिंग योजना एवं कपिलेश्वर-बानड़ीदेवी में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय फेज का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही पेयजल आपूर्ति सम्बन्धित ग्रामों में की जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं खण्ड विकास अधिकारी को समन्वय बनाकर मार्च, २०१९ तक प्रत्येक परिवार को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी रिर्पाट प्रत्येक १० दिन में प्रस्तुत करें। मा० मंत्री ने बताया कि ताकुला में मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत ३३ के०वी० विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमि चयन की कार्यवाही गतिमान है जल्दी ही सम्बन्धित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में जो कठिनाई हो रही थी उसे ठीक कर लिया जायेगा। उन्होंने उज्जवला योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लोगो को गैस कनेक्शन सहित राशन कार्डों में आ रही समस्याओं के निस्तारण करने के लिए ठोस पहल करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं कृषि बीमा योजना की प्रगति जानी। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि परम्परागत एवं जैविक खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाय।केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में गर्भवती महिलाओं को रैफर के मामले जनता द्वारा प्रमुखता से उठाये जा रहे है। इसके लिए डाक्टरों को निर्देशित कर दिया जाय कि गम्भीर मरीजो को ही विशेष परिस्थितियों में रैफर किया जाय। इसके साथ ही जनेरिक दवायें ही मरीजो को लिखी जाय बाहर से दवायें किसी भी दशा में न लिखी जाय। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मेक इन इण्डिया के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट कनैक्टवीटी के बारे में उन्हें अवगत कराया गया कि ताकुला एवं हवालबाग विकासखण्ड इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित किये जाने है जिनमें ओ०एफ०सी० केबल बिछा दी गयी है इसके बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा कनेक्शन लिया जाना है। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत गॉव-गॉव में प्रधानों को जागरूक कर कनेक्शन दिया जाय ताकि इन्टरनेट सुविधा सम्बन्धित गॉवों में प्रदान हो सके।बैठक में उपस्थित मा० विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भी विभिन्न मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने टाटिक-तल्ली तोली के अलाइनमेंट में संशोधन करने को कहा ताकि तल्ली तोली के ग्रामीण मोटर मार्ग से आच्छादित हो सकें। इस दौरान मा० विधानसभा उपाध्यक्ष ने पेटशाल-स्यूनी मोटर मार्ग, सिरोनिया-डालाकोट सहित अन्य मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने सेराघाट-नाली मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरूस्त कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने क्वारब-पेटशाल मोटर मार्ग का सर्वे एवं क्वारब में नये पुल निर्माण की औपचारिकतायें यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, ब्लॉक प्रमुख विशन राम, आदि ने अपने सुझाव रखे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर कार्यवाही की जायेगी। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० विनीता शाह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रवीण कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, महिपाल सिहं बिष्ट सहित इस समिति के सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।