खंडूड़ी ने भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के संबंध में सीएम को पत्र लिखा

देहरादून, ।पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भैरवगढ़ी ग्राम समूह पंपिग पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की है। लैन्सडाउन एवं आस पास की जनता द्वारा पेयजल की समस्या के बारे में मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी एवीएसएम (से.नि.), सांसद गढ़वाल क्षेत्र को अवगत कराया था कि भैरवगढ़ी ग्राम समूह पंपिग पेयजल योजना का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इस संबंध में लैंसडाउन छावनी परिषद् के एम0ई0एस0 द्वारा भी कुछ धनराशि इस कार्य के लिए पेयजल निर्माण निगम शाखा कोटद्वार में जमा कर दी गई है लेकिन अधिकतम धनराशि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत की जानी है। इस संबंध में मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी एवीएसएम (से.नि.) सांसद गढ़वाल क्षेत्र ने मुख्यमंत्री को भैरवगढ़ी ग्राम समूह पंपिग पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा है। श्री खंडूड़ी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि इस योजना के बनने से छावनी परिषद् के नागरिक व सेना तथा विकास खण्ड द्वारीखाल, जयहरीखाल एवं दुगड्डा के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। एक अन्य पत्र में मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने मुख्यमंत्री को कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी-सतपुली-कोटद्वार के बीच उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस सेवा संचालित किए जाने के लिए लिखा है जिससे ग्रामीण जनता को सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *