बंशीधर तिवारी ने आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता, राजकीय इण्टर कालेज भगद्वारीखाल के साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया

देहरादून, ।आज महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी ने आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता, राजकीय इण्टर कालेज भगद्वारीखाल के साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया। महानिदेशक द्वारा आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता में शिक्षक उपस्थिति पंजिका अपूर्ण पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को उपस्थिति पंजिका को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन शिक्षकों के अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं हैं उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अध्यापकों को विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला का उपयोग बच्चों को प्रयोगात्मक कार्यों के लिये किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने पुस्तकालय की पुस्तकों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महानिदेशक द्वारा शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद भी किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, विशेष रूप से खाने से पहले खाने के बाद हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी। विद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन की अविलंब मरम्मत के निर्देश भी महानिदेशक द्वारा दिये गये। निरीक्षण के दौरान श्री परमेन्द्र बिष्ट, संयुक्त निदेशक, पी.एम. पोषण, श्री आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एवं श्री भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टाफ आफिसर, समग्र शिक्षा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *