रायपुर क्षेत्र में निकली कांग्रेस की ’भारत जोड़ो यात्रा’

देहरादून,। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के शीर्ष नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ‘कन्याकुमारी से कश्मीर’ तक 3,500 कि.मी. लम्बी ‘‘भारत जोडो यात्रा’’ के क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर पूर्व मंत्री हीरा सिह बिष्ट एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी संयुक्त नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर ’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के द्वितीय चरण में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर से मित्तल वेडिंग पॉइण्ट तक निकाली गई।     इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसह गोगी के संयुक्त नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा के बस अड्डे से पटेलनगर होते हुए पथरीबाग तक ’’भारत जोडो यात्रा’’ निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की अगुवाई में अपनी सर्व धर्म संभाव की परिपाटी पर चलते हुए पूरे देश के सभी धर्मों के लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए ‘कन्याकुमारी से कश्मीर’ तक ‘‘भारत जोडो यात्रा’’ के माध्यम से एक जोरदार पहल की है। यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनैतिक दल न होकर एक विचारधारा है जो अपने जन्म से लेकर अब तक के सफर में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए समय-समय पर आन्दोलनों के माध्यम से समाज एवं देश के उत्थान के लिए काम करती रही है और आज भी अपनी उन्हीं गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करती आ रही है और आगे भी देश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *