बैंक क्रेडिट में हुआ 6.02 फीसद का इजाफा, डिपॉजिट रेट भी 11.19 फीसद बढ़ा
नई दिल्ली । जून 9 को खत्म हुए पखवाड़े (15 दिन) में बैंक क्रेडिट ग्रोथ 6.02 फीसद बढ़कर 76,58,212 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई। जबकि साल 2016 की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 72,22,939 करोड़ का रहा था। ये डेटा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी किया गया है।
आरबीआई का डेटा यह बतलाता है कि एडवांस के मामले में इस पखवाड़े में हुआ इजाफा 26 मई 2017 को खत्म हुए बीते पखवाड़े के मुकाबले काफी ज्यादा है। बीते पखवाड़े के दौरान एडवांस में 5.08 फीसद उछाल दिखा और इसके साथ आउटस्टैंडिंग लोन 75,93,546 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं मार्च 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान क्रेडिट ग्रोथ के कई सालों के निचले स्तर 5.08 फीसद के साथ आउटस्टैंडिंग लोन 78.81 ट्रिलियन के स्तर पर पहुंच गया, जबकि 1 अप्रैल 2016 को यह आंकड़ा 75.01 ट्रिलियन का रहा था।
इस पखवाड़ा रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बैंक डिपॉजिट में 11.19 फीसद की ग्रोथ दिखी है और इसी के साथ यह 105,77,947 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया, जबकि 10 जून 2016 को खत्म हुए पखवाड़े के दौरान यह आंकड़ा 95,13,148 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं 26 मई को खत्म हुए पखवाड़े के दौरान डिपॉजिट 10.9 फीसद के इजाफे के साथ 105,51,182 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया, जो 27 मई 2016 को खत्म हुए पखवाड़े के दौरान 95,14,087 करोड़ रहा था।