‘आप’ विधायक अलका लांबा पर हमला, फेंका गया पत्‍थर, सिर में लगी चोट

नई दिल्ली । यूपी के बिजनौर में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित सभा में भाग लेने गईं ‘आप’ विधायक अलका लांबा पर हमला किया गया। सिर पर पत्थर लगने से लांबा चोटिल हो गईं। आनन-फानन में उनका उपचार कराया गया। अभी तक विधायक की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने इसे विरोधियों की घबराहट करार दिया है। पांडेय ने भाजपा, एसपी और बीएसपी को इस वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक निर्मल मिश्रा ने कहा कि विरोधियों ने साजिश के तहत हमला कराया है। उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है।

अलका सहित पार्टी के अन्य नेता निकाय चुनाव के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद के पक्ष में जनसभा करने के लिए मंगलवार रात यहां आए थे। ‘आप’ ने घटना के बाद भाजपा, सपा और बसपा पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली में ‘आप’ के अच्छे काम देखकर प्रभावित हो रही है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *