दही मांगने पर होटल मालिक ने दिल्ली मेट्रो में तैनात दो जवानों के तोड़ डाले हाथ

नई दिल्ली । दिल्ली रेल मेट्रो कार्पोरेशन (DMRC) में काम करने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के दो जवानों को एक होटल मालिक ने 12 लोगों के साथ मिलकर पीट दिया। इस घटना में दोनों ही जवानों के एक-एक हाथ टूट गए। जवानों का आरोप है कि उनका कसूर इतना था कि होटल वाले से चटनी के खराब होने की शिकायत की और इसके बदले में दही की मांग की।

कृष्ण और विनोद कुमार रोहतक के मायना गांव में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो में पैरा मिलिट्री सुरक्षा के जवान के रूप में काम करते हैं। दोनों ही अपने वाहन से ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे वह नाश्ता करने के लिए झज्जर बाइपास स्थित एक होटल में गए। नाश्ते में उन्होंने परांठे ऑर्डर किए।

उन्होंने बताया कि होटल कर्मचारियों ने उन्हें पराठे के साथ चटनी भी दी। कृष्ण कुमार ने बताया कि मुंह में एक निवाला डालते ही चटनी का स्वाद कुछ अटपटा सा लगा, इसलिए उन्होंने चटनी के बजाय दही की मांगी। मगर होटल के कर्मचारी ने दही देने से मना कर दिया और अभद्र भाषा बोल कर कहा कि चटनी खानी है तो खाओ। यहां पर यही मिलेगा।

इसकी शिकायत होटल मालिक से की। मालिक ने भी ठीक से बात नहीं की और रुखा सा व्यवहार किया इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पैसे देकर खाते हैं, कोई फ्री में तो खाते नहीं है।

इस बात पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। उधर से होटल मालिक ने अपने करीब 12 आदमियों को एकत्र कर लिया और दोनों की पिटाई कर दी।

घायल होने के बाद दोनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीजीआइ में भर्ती कराया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *