स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी, धार्मिक स्थलों पर किए गए खास सुरक्षा प्रबंध
लखनऊ , । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह की गड़बड़ी के अंदेशे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चैकस रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी करते हुए चैकसी के सभी प्रबंध करने को कहा है। आईजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायन ने कहा कि सभी जिलों में महत्वपूर्ण कार्यस्थलों के साथ ही प्रमुख मंदिरों के इर्द-गिर्द भी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।आरएएफ की 12 कंपनियों के साथ ही पीएसी, एटीएस व राज्य की खुफिया एजेंसी की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अयोध्या में भूमिपूजन के मौके से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने को कहा था। साथ ही अंदेशा जताया था कि आतंकी संगठन इस मौके पर कोई गंभीर वारदात करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके मद्देनजर प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर खास सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। इसे देखते हुए भूमि पूजन के समय भी अलर्ट जारी किया गया था।