भारत की चहेती – मारुति सुजुकी ऑल्टो 40 लाख भारतीय परिवारों की पसंदीदा कार बनी

देहरादून, । भारतीय आटोमोबाईल उद्योग में निरंतर नए मापदंड स्थापित करते हुए भारत की सबसे पसंदीदा कार, मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 40 लाख कारों की बिक्रीकरने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। एक मजबूत विरासत के साथ ऑल्टो भारत में कार खरीदने वालों की पहली पसंद है, जिनमें से 76 प्रतिशत ग्राहक अपने जीवन की पहलीकार खरीद रहे होते हैं। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, ऑल्टो की यह उपलब्धि ग्राहकों के असीम विश्वास व सहयोग के बिना संभव नहीं थी।सन 2000 से लोकप्रियता व भरोसे में निरंतर वृद्धि करते हुए मारुति सुजुकी ऑल्टो विभिन्न स्थानों पर अनेक परिवारों का हिस्सा बन गई है। समय समय पर अपग्रेड करते हुए एवंटेक्नालाजी में निरंतर उन्नति करते हुए ऑल्टो लगातार अपनी विरासत को मजबूत कर रही है। 40 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों को मोबिलिटी प्रदान करते हुए ऑल्टो ब्रांड लगातार16 सालों से भारतीय कार बाजार में सबसे ऊपर स्थित है।इस सफलता के बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ऑल्टो लगातार 16 सालों से भारत की सबसेज्यादा बिकने वाली कार है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम 40 लाख कारें बेच चुके हैं। बिक्री का यह रिकार्ड कोई भी दूसरी भारतीय कार कंपनी छू भी नहीं पाई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सालों में ऑल्टो ब्रांड ने ग्राहकों से गहरा भावनात्मक जुड़ाव विकसित कर लिया है। यह गर्व का एक मजबूत प्रतीक बन गया है। हम इस उपलब्धि को अपने ऑल्टोपरिवार के गौरवान्वित एवं प्रसन्न सदस्यों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ऑल्टो पर भरोसा कर इसे भारत की चहेती कार बनाने में सहयोग किया।’’ऑल्टो लेटेस्ट क्रैश एवं पेडेस्ट्रियन सेफ्टी रेगुलेशन के साथ BS6 काम्प्लायंट बनाई जाने वाली भारत की पहली एंट्री लेवल कार है। डायनामिक न्यू एरो एज़ डिज़ाईन एवं लेटेस्ट सुरक्षाविशेषताओं के साथ ऑल्टो ग्राहकों को ओनरशिप का यादगार अनुभव प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *