उत्तराखण्ड में स्कूल खुलने के बाद अब छात्र संख्या बढ़ाने पर फोकस

देहरादून। सोमवार को जिले में 552 में से 330 स्कूल खुल गए। इनमे में सरकारी, अशासकीय मान्यता प्राप्त और केवी तो लगभग सभी खुल गए, लेकिन निजी स्कूल अभी काफी पीछे हैं। इनके दिवाली बाद ही खुलने की उम्मीद है। ऐसे में सरकारी स्कूलों का पूरा फोकस अब लगातार छात्र संख्या बढ़ाने पर है।  मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने बताया कि जिले में 166 में से 156 राजकीय इंटर और हाईस्कूल खुल गए। जिनमें से दस खुलने बाकी हैं। हालांकि इनमें छात्र संख्या अभी 20 प्रतिशत से कम ही है। ऐसे में अब संख्या बढ़ाने पर फोकस होगा।  वहीं अशासकीय मान्यता प्राप्त 57 में से 52 स्कूल भी खुल गए। इनमें भी छात्र संख्या कम ही रही। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 60 में से 48 केवि ही सोमवार से खुल गए। बाकी भी जल्द खुलेंगे, लेकिन निजी स्कूल बहुत कम खुले। जिले में विभिन्न बोर्डों से मान्यता प्राप्त 219 निजी स्कूल हैं। जिनमें से सोमवार को मात्र 58 स्कूलों में ही पढ़ाई शुरू हो पायी है। वहीं 50 में से 16 ही बोर्डिंग स्कूल ही खुल पाए हैं।निजी स्कूल खोलने के लिए भौतिक सत्यापन कमेटियां बनी हैं, जो सत्यापन कर रही हैं। उसके बाद ही अनुमति मिल रही है। कई स्कूलों में सत्यापन नहीं हो पाया। इस कारण भी स्कूल नहीं खुले। कुछ जगह अभिभावकों की सहमति न मिलना कारण है। फिर कुछ दिन बाद दिवाली की छुट्िटयां भी हैं। इस कारण भी ज्यादातर स्कूल दिवाली के बाद ही खुलेंगे। तब तक थोड़ा संक्रमण भी कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *