काशी में सीएम योगी की अगवानी को तैयार संगठन और सरकार
वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 व 27 अगस्त को वाराणसी में होंगे। कार्यक्रम तय है, सिर्फ प्रोटोकाल का इंतजार है। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे के दौरान काशी में अब तक हुए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगे। मुख्यमंत्री की गंगा पर निर्मित सामनेघाट पक्का पुल, बलुआघाट पुल, मडुआडीह आरओबी समेत दर्जनों बड़ी परियोजनाओं पर जहां विशेष नजर होगी वहीं जन-जन से जुड़ी शिकायतों की स्थिति समीक्षा के मुख्य विषय होंगे। हालांकि योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री के सितंबर में संभावित काशी दौरे की तैयारी भी बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं। कमिश्नर व डीएम के दिल्ली में पीएमओ में आयोजित विशेष बैठक में शामिल होने के कारण तैयारियों की कमान सीडीओ ने संभाल रखी है। जिले के 59 विभागीय अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की ओर से आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के आगमन व समीक्षा बैठक की जानकारी दी गई है। इनमें मुख्य तौर पर 26 अगस्त को शाम छह से आठ बजे मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की बात है साथ ही 27 को सुबह कार्यालयों के निरीक्षण व विकास कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति देखने की जानकारी अफसरों को दी गई है।
उधर, पार्टी स्तर के कार्यक्रम तय करने में संगठन पदाधिकारी जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम तय होने को लेकर अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। प्रशासनिक गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि अबकी सीएम अधूरे विकास कार्यों को लेकर कार्रवाई से नहीं चूकेंगे।