सरकारी डिस्टलरी में बन रही सस्ती शराब को सरकार ने कराया बंद

देहरादून : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी डिस्टलरी में बन रही सस्ती शराब को सरकार ने बंद करवा दिया।

विधानसभा मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्राइवेट लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार मोबाइल वैन से शराब बांटी रही है। कहा मौजूदा सरकार ने सरकारी नौकरियों पर रोक लगाई है। बेरोजगारी के लिए उत्तरखंड सरकार क्या कर रही है वो जनता को बताए। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दल वर्तमान सरकार में सहकारिता भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस पर कांग्रेस विधानसभा में खुलासा करेगी। कहा कि सरकार में समन्वय नहीं है। हाल की घटनाएं इसकी तस्दीक करती हैं। आरोप लगाया कि सरकार, मंत्री और विधायक अराजकता फैला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *