‘आप’ ने भाजपा और संघ पर साधा निशाना, शिक्षा के भगवाकरण का लगाया आरोप

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है। ‘आप’ ने कहा है कि एक साजिश के तहत शिक्षा में सुधार के नाम पर कुछ ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जो बेहद आपत्तिजनक है।

‘आप’ कार्यालय में वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज देश में शिक्षा का भगवाकरण करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा एवं आरएसएस से जुड़े लोग और संस्थाएं चाहती हैं कि देश की शिक्षा को पूरी तरह से भगवा रंग में रंग दिया जाए।

‘आप’ नेता ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के वाइस चांसलर कहते है कि विश्वविद्यालय में अब छात्रों को प्रेरित करने के लिए एक टैंक रखना चाहिए, मुझे समझ में नहीं आता कि टैंक, गोला बारूद और हथियारों से छात्रों को कौन सी प्रेरणा मिलेगी?

पार्टी की वरिष्ठ नेता और पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की सदस्य आतिशी मर्लेना ने कहा कि एनसीईआरटी ने स्कूल पाठ्य-पुस्तकों की समीक्षा करने के लिए जनता से कुछ सुझाव मांगे थे। जिसके बाद आरएसएस से जुड़े शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने दीनानाथ बत्रा की अध्यक्षता में एनसीईआरटी को शिक्षा के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं। जो सीधे तौर पर आरएसएस और भाजपा की सोच को परिलक्षित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा और आरएसएस को यह सलाह है कि अगर शिक्षा के क्षेत्र में वाकई परिवर्तन लाना चाहते हैं। देश के बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्रणाली देकर कामयाब इंसान बनाना चाहते हैं तो वह दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति को आकर करीब से देखें और उसका अध्ययन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *