पुलिस महकमे में 700 सिपाहियों की नई भर्ती

देहरादून, । पुलिस महकमे में 700 सिपाहियों (महिला-पुरुष) की नई भर्ती और प्रमोशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने भर्ती का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। इसी सप्ताह विज्ञप्ति जारी करने के बाद दिसंबर में प्रमोशन और जनवरी में नई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव 2019 तक परीक्षा प्रक्रिया संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस महकमे की नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद नई नौकरियों का रास्ता साफ हो गया है। खासकर तीन दशक से सिपाहियों के प्रमोशन लटके होने से नई भर्ती भी जरूरत के अनुसार नहीं हो रही थी। इससे राज्य में पुलिस फोर्स की कमी बनी हुई है। अब कैबिनेट में सिपाही, एचसीपी, विशेष श्रेणी के दारोगा, सीधी भर्ती दारोगा, आरमोरर और पीपीएस तक की नियमावली पर मुहर लग गई है। ऐसे में लंबे समय से अटके प्रमोशन तेजी से होंगे। प्रमोशन के बाद जो पद रिक्त होंगे, उन पर भी नई भर्तियां होंगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो सिविल, इंटेलीजेंस, आर्घ्म्ड पुलिस आदि के 700 सिपाहियों का एचसीपी में प्रमोशन होना है। इससे 700 सिपाही के पद रिक्त हो जाएंगे। इसके लिए प्रमोशन की प्रक्रिया और नई भर्ती की प्रक्रिया एक साथ शुरू कर दी गई है। इसी सप्ताह इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *