श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि मनाई

देहरादून,। राजधानी में अनेक स्थानों पर जन संघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया और वहीं पंचायती मंदिर में भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर मंडल की ओर से हवन किया गया। इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पंचायती मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्होंने जन संघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर मंडल की ओर से हवन किया गया। इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर पंडित शशि बल्लभ शास्त्री के मंत्रोच्चार के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा है कि आज के परिवेश में अहमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है और इसके लिए सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आना होगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, संतोख नागपाल, मनोज गर्ग, रितु मित्रा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव, खेम चंद गुप्ता, विपिन कुमार ,जिला मंत्री दयानंद जोशी, सुखवीर सिंह बुटोला , लाखन राणा, अनिल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
रायपुर मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के  रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष, रायपुर राजेश शमा ने की। संचालन इतवार सिंह रमोला ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुभाष बड़थ्वाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनय  गोयल ने कहा कि वह शिक्षाविद चिंतक व भारतीय जनसंघ थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु जब कश्मीर में हुई कई भारतीय यह मानते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या की गई।
उनका कहना है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की लोकप्रियता पंडित जवाहर लाल नेहरू के बराबर हो चुकी थी। इस अवसर पर शमशेर सिंह पुंडीर, सुनील उनियाल गामा, रविंद्र सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पुष्पा बडथ्वाल, सुनीता थापा, इतवार सिंह रमोला, दिनेश,  पंकज सुंदरियाल, धर्मेंद्र नेगी, अजीत नेगी, शशांक सती, राजेंद्र कौशल मन्नू आदि उपस्थित थे। वाणी विलास गैरोला मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा शिवालिक मंडल सहसपुर कार्य क्रम उम्मेदपुर में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *