26 मार्च को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानिए क्यों
हल्द्वानी में पेट्रोल पंपों पर पुलिस की कार्रवाई से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में आक्रोश है। एसोसिएशन ने विरोध में 26 मार्च को सभी पेट्रोल बंद रखने का निर्णय लिया है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पेट्रोल पंपों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध का निर्णय लिया है। क्षेत्र में एसोसिएशन 26 मार्च को सभी पेट्रोल बंद रखेंगे।
सीओ लोकजीत सिंह ने सुबह पेट्रोल पंपों में अग्नि सुरक्षा, पार्किंग नहीं होने और कर्मियों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान कई पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस दिए गए। चालान भी किए गए।
इसके विरोध में एसोसिएशन ने चार बजे बैठक कर 26 मार्च को सभी पेट्रोल बंद कर हड़ताल का एलान कर दिया है। एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस स्थानीय कर्मचारियों को सत्यापन नहीं होने की बात कहकर चालान कर रही है।
यह भी पढ़ें: बच्ची बेचने का प्रकरण: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को टहलाती रही पुलिस