200 करोड़ का घोटाला करने वाली कंपनी का अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से कनेक्शन
नोएडा। सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 200 करोड़ का घोटाला करने वाली कंपनी वेबवर्क ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड को लेकर नोएडा पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपये दिए थे। पुलिस ने यह भी बताया कि विज्ञापन के लिए किसी भी एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया गया था।
6 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट मिले
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने लाइक और क्लिक के नाम पर लोगों को पैसे कमाने का लालच दिया लेकिन किसी के लिए भी रेट तय नहीं था। नोएडा के सेक्टर 2 स्थित कंपनी के ऑफिस में छापेमारी के दौरान पुलिस को 6 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट मिले। READ ALSO:200 करोड़ का घोटाला करने वाली कंपनी वेबवर्क ट्रेड का डायरेक्टर अनुराग गर्ग गिरफ्तार
80 लाख की मर्सडीज कार बरामद
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 70 हजार पहचान पत्र और फॉर्म बरामद किए हैं। पुलिस ने कंपनी के अलग-अलग खातों में जमा 27 करोड़ रुपये सीज कर दिए। साथ ही 80 लाख रुपये कीमत की मर्सडीज कार भी बरामद की है। इसके पहले पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी के डायरेक्टर अनुराग गर्ग को गिरफ्तार किया था। VIDEO: किसी और के साथ हमबिस्तर मिला पति, पत्नी ने लड़की को कराई न्यूड परेड
अनुभव मित्तल की भी कोर्ट में पेशी
उधर, 37 अरब के ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में एक और सोशल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लखनऊ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसके सहयोगी महेश दयाल और श्रीधर को भी कोर्ट में पेश किया।
Source: hindi.oneindia.com