उत्तराखंड में कोरोना के 128 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 01 लाख के पार

देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच, देहरादून में 48, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12, पौड़ी में नौ, यूएसनगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में सात लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में मंगलवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 100118 पहुंच गई है। राज्य में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज मिला था और उसके बाद पहली बार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंची है। राज्य में अभी तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 95 हजार से अधिक है और विभिन्न अस्पतालों में 1696 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश और जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1713 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.67 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.10 प्रतिशत रह गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार को कुल आठ हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि आठ हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई और छह हजार के करीब सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोर की संख्या बढ़कर चार हो गई। देहरादून जिले में बनाए गए इन सभी कंटेनमेंट जोन में एक मसूरी, एक नेहरू कॉलोनी, एक लक्ष्मणचौक जबकि एक गुमानीवाला ऋषिकेश में बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *