11 मार्गो पर आवागमन न होने से जनजीवन प्रभावित
चकराता: लगातार बारिश के चलते पहाड़ दरकने से जौनसार-बावर की 11 बंद सड़कें सोमवार को भी नहीं खुल पाई। बीते आठ दिन से बंद 11 मार्ग न खुलने से हजारों की आबादी गांव में कैद होकर रह गई है। रक्षाबंधन पर कई किलोमीटर की दूरी नापकर बहनें भाइयों को राखियां बांधने पहुंची। मार्ग बंद होने से करीब 60 गांवों में कैद हजारों की आबादी ने संबंधित अधिकारियों से मार्ग जल्द खोलने की मांग की।
जौनसार-बावर में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह पहाड़ों पर हुए भूस्खलन के कारण मलबा आने से 11 मार्गों पर आवागमन ठप है। मार्गों के बंद होने का सीधा असर साहिया, चकराता, लाखामंडल, कालसी के बाजारों पर भी पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के सात व लोनिवि चकराता व एडीबी के दो-दो मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ी हुई है। इसे लेकर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता बीडी भटप्ट, एडीबी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के अनुसार बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही मलबा हटा कर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।
ये मार्ग हैं बंद
पीएमजीएसवाई: पिपरा-बायला मोटर मार्ग, माक्टी-मारकोडा मोटर मार्ग, छजाड़-भूट संपर्क मार्ग, लांघा-बिन्हार संपर्क मार्ग, उपरोली संपर्क मार्ग, कांडा-चिल्हाड़ संपर्क मार्ग, रड्डू-मुंधौल संपर्क मार्ग।
लोनिवि चकराता: रोडा-हटाल संपर्क मार्ग, पुरोड़ी-रावना मोटर मार्ग।
एडीबी: लुहन बैंड संपर्क मार्ग, सराड़ी संपर्क मार्ग।