शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे

रुद्रप्रयाग: सावन महीने के चौथे सोमवार को भी केदारनाथ समेत जिले के शिवालयों में दिनभर भक्तों ने पूजा-अर्चनाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया। उधर बदरीनाथ धाम के आदि केदारेश्वर मंदिर, जोशीमठ के नृ¨सह मंदिर, उर्गम के कल्पेश्वर मंदिर के अलावा जिले के अन्य सभी शिव मंदिरों भी भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

सावन के महीने के चौथे सोमवार को केदारनाथ में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर भोले बाबा को बिल्वपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इस दौरान केदारपुरी में बम-बम भोले के जयकार गूंजते रहे। नगर रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध शिवालय कोटेश्वर व रुद्रनाथ मंदिरों में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह पांच बजे से भक्त अलकनंदा व मंदाकिनी के तटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। जिसके भक्तों ने शिवालयों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर मनौतियां भी मांगी। इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, तुंगेश्वर महादेव मंदिर चोपता, अगस्त्यमुनि महाराज समेत कई शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।

उधर चमोली जिले में सावन के चौथे व अंतिम सोमवार पर भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्राचीन गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिव¨लग के अलावा मंदिर परिसर में मौजूद शिव¨लगों पर श्रद्धालुओं ने बारी बारी से जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में मौजूद अन्य मंदिर समूहों के अलावा शिव के त्रिशूल की भी पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयकारे भी लगाए। मंदिर में बिल्वपत्र भी भगवान शिव को अíपत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *