स्व.मनोरमा शर्मा ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया

देहरादून,। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर शनिवार को बीजापुर हाउस में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने उत्तराखण्ड की प्रथम महिला मेयर के रूप में विश्व में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उन्होंने राज्य सभा में उत्तराखण्ड की समस्याओं हेतु भी आवाज बुलंद की। उन्होने महिलाओं व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राज्य निर्माण आन्दोलन में भी उनका योगदान रहा है।इस अवसर पर दून हाॅस्पिटल में मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउण्डेशन एवं सांझी छत विकास समिति के तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने फोन द्वारा रक्तदाताओं को सम्बोधित किया तथा इस नेक कार्य के लिये उन्हे बधाई दी। उन्होने समस्त रक्तदाताओं को एवं मनोरमा डोबरियाल शर्मा फाउंडेशन व सांझी छत विकास समिति को भी इसके लिये बधाई दी। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं ने श्रीमती मनोरमा डोबरियाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त की। रक्तदान शिविर में विभिन्न धर्मों से जुड़े व्यक्तियों एवं युवा-युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने दून हॉस्पिटल मे रुद्राक्ष का वृक्ष भी लगाया। इस अवसर पर आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि मनोरमा डोबरियाल जी की ६०वीं पुण्यतिथि पर जिस तरह से लोगों ने रक्तदान करके समाज की सेवा के लिए महान कार्य किया है इसके लिये वो सभी का आभार व्यक्त करती हैं। आज मनोरमा जी स्वयं हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनके कामों से प्रेरणा लेकर उनके समस्त समर्थक प्रदेश के विकास मे एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सांझी छत विकास समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह, विवेक डोबरियाल शर्मा, अविरल सिंघल, राहुल सहगल, भारत कुमार कोरी, अनिल वर्मा, नरेन्द्र थापा, हिमांशु लोधी, अमित ममगई, रोशन लाल राणा, शहजाद अली, अजय शर्मा, अमन कुमार, सिद्वार्थ राजवंशी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *