प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी छात्र ने शुरू की पढ़ाई, स्कूल से कट चुका है नाम

फरीदाबाद । प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी छात्र ने जिला बाल सुधार गृह में पढ़ाई शुरू कर दी है। हालांकि हत्याकांड में नाम आने के बाद स्कूल ने उसका नाम काट दिया है। अब वह 11वीं कक्षा की परीक्षा ओपन से दे सकता है।

शुक्रवार सुबह माता-पिता उससे मिलने पहुंचे, साथ में उसके कोर्स की किताबें भी लेकर आए थे। आरोपी छात्र ने यहां लाए जाने के कुछ दिन बाद ही कोर्स की किताबों की मांग कर दी थी। शुक्रवार को माता-पिता ने बाल सुधार गृह प्रशासन से इजाजत लेकर छात्र को किताबें सौंपी। साथ ही वे अपने साथ कुछ फल लेकर आए थे।

सामान्य नजर आया छात्र 

सुधार गृह ने जांच के बाद फल किशोर को दिए। माता-पिता करीब 20 मिनट तक उसके पास रुके रहे। इस दौरान उन्होंने छात्र से उसके स्वास्थ्य व सुविधाओं को लेकर बातचीत की। अन्य दिनों के मुकाबले शुक्रवार को छात्र सामान्य नजर आया। उसने माता-पिता के सभी सवालों का जवाब दिया। साथ ही पिता ने उसे भरोसा दिलाया कि उसके साथ न्याय होगा।

छात्र की सहायता की जाएगी 

बता दें कि आरोपी छात्र आगे चलकर लॉ की पढ़ाई करने की इच्छा जता चुका है। बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि अगर छात्र ओपन स्कूल एजुकेशन सिस्टम से परीक्षा देने की मांग करेगा तो उसकी सहायता की जाएगी।

यादव ने बताया कि सुधार गृह में आने वाले अध्यापक अन्य किशोरों के साथ ही आरोपी छात्र को भी पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी किशोरों को नियमित रूप से प्रार्थना, योग, काउंसलिंग व खेलकूद कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *