सोनू निगम ने अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में लगाया सुर, ‘ … फिर तो 90% ट्विटर अकाउंट बंद हों’

नई दिल्‍ली: अक्‍सर ही अपनी आपत्तिजनक टिप्‍पणियों और बयानों के चलते विवादों में रहने वाले प्‍लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर ने सस्‍पेंड कर दिया. दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंध‍ती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लेकिन जहां एक तरफ उनकी इस टिप्‍पणी पर कई लोगों ने आपत्ति जतायी है तो वहीं कई लोगों का समर्थन भी अभिजीत को मिल रहा है. बुधवार सुबह से #IStandWithAbhijeet हैशटैग ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है. हाल ही में अपने अजान ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे सोनू निगम ने अब अभिजीत के इस नए विवाद में अपना सुर लगाया है. सोनू निगम ने इस तरह की टिप्‍पणी के चलते अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट का सस्‍पेंड किया जाना गलत माना है.

सोनू निगम ने ट्व‍ीट कर कहा, ‘क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.’

 

सिर्फ सोनू ही नहीं, कई लोगों को अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड करना रास नहीं आ रहा है.

बता दें कि न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए. इसके बाद मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने अभिजीत का अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया है.

कई लोगों ने अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा इस्‍तेमाल किए गए शब्‍दों के विरोध में हुए इस सस्पेंशन को पसंद भी किया है

अभिजीत भट्टाचाय ने पीटीआई को बताया कि लेखिका अरुंधती रॉय और जेएनयू के समर्थक उनके अकाउंट के निलंब‍ित होने के पीछे हैं. अभिजीत ने यह भी कहा कि उन्‍हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अकाउंट सस्‍पेंड हो गया है, क्‍योंकि पूरा देश उनके साथ है.अभिजीत ने कहा, ‘हां, मैंने यह अभी देखा. वह परेश रावल को भी ब्‍लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने और परेश रावल ने अरुंधती रॉय और जेएनयू के भारत विरोधी स्‍टैंड पर जो ट्वीट किए हैं उनके पीछे अरुंधती और जेएनयू के समर्थक हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *