अभिभावकों के गले की फांस बने प्राईवेट स्कूल दिया जा रहा है स्कूल फीस जमा करने का दबाव

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में लाकडाउन है प्रदेश में ही नही दुनिया के सैकड़ो देश कोरोना की चपेट में है वही दूसरी और बच्चों के अभिभावकों के उपर प्राईवेट स्कूलों का दबाब बनाया जा रहा है। कि फीस जमा करें ऐसे में समझ से परे है कि राजधानी के प्राईवेट स्कूलों की भूख कितनी बढ़ी हुई है कि उन्हे केवल अपनी स्कूलो की फीस की चिन्ता है यहा यह बात भी हनम नही होने वाली है कि सरकार के दबाव के बावजूद प्राईवेट स्कूलों का ये रवैया बहुत संवेदनशील है।अभिभावकों के गले की फांस बने प्राईवेट स्कूल  स्कूल  फीस जमा करने का दबाव  बना रहे है। दून के कुछ निजी स्कूलों ने एक बार फिर अभिभावकों को दस तारीख तक फीस जमा करने को लेकर मैसेज करना शुरू कर दिया है। जबकि कुछ स्कूल ऐसे हैं जो स्कूल आकर फीस जमा करने का दबाव बनाने लगे हैं। ये सभी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के रडार पर हैं।हाल ही शासन ने निजी स्कूलों को यह निर्देश दिए थे कि कोई भी स्कूल अभिभावकों को फीस जमा करने से सम्बंधित मैसेज बार बार नहीं भेजेगा। किसी और तरीके से दबाव भी नहीं बनाएंगे। कुछ दिन शासन व प्रशासन की सख्ती के असर भी दिखने लगा था। कई स्कूलों से शिकायत मिलने के बाद जवाब तलब भी किया गया। लेकिन अब कुछ स्कूल फिर से ऐसा करने लगे हैं। ईसी रोड स्थित एक स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है कि उसने डेवलपमेंट शुल्क में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा कुछ स्कूल ऐसे हैं जो पुराने फीस स्ट्रक्चर के आधार पर दस मई तक फीस जमा करने को कह रहे हैं।मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने बताया कि कई अभिभावक स्कूलों के पुराने मैसेज को आधार बनाकर शिकायतें भेज रहे हैं, जबकि शिकायती पत्र में अपना नाम पता लिखने से बच रहे हैं। अधिकारी ने अपील की है कि शिकायत कर्ता अपना नाम जरूर बताएं, साथ ही कोई ठोस सबूत दें, ताकि कार्रवाई हो सके।

कंट्रोल रूम में करें शिकायत

यदि कोई स्कूल मनमानी कर रहा है या नियमों के खिलाफ शुल्क वसूल रहा है तो अभिभावक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 01352626066 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *