सीनियर एडवोकेट का दर्जा देने की प्रक्रिया में नही होगा बड़ा बदलाव
नई दिल्ली,।उच्चतम न्यायालय ने इस बात का संकेत दिया कि सीनियर एडवोकेट का दर्जा देने की प्रक्रिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो सकता क्योंकि ऐसा करते समय किसी वकील की मार्किंग नहीं की जा सकती है।उच्चतम न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को सीनियर एडवोकेट का दर्जा देने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह संकेत दिया।सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने एक सर्वे रिपोर्ट अदालत को सौंपी ।