सलमान की ईद, तो आमिर की क्रिसमस.. 100 प्रतिशत गारंटी.. ब्लॉकबस्टर FINAL

दंगल रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। और इसी के साथ क्रिसमस पर आमिर खान का सक्सेस ratio भी 100 फीसदी पर कायम है। जी हां, क्रिसमस पर रिलीज आमिर खान की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।

जिस तरह ईद पर सलमान खान की फिल्मों का इंतजार होता है, उसी तरह अब दर्शकों को क्रिसमस पर आमिर की फिल्मों का इंतजार होता है। दोनों ही सुपरस्टार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ फैंस को खुश कर देते हैं। बजरंगी भाईजान हो या सुल्तान.. ईद पर सलमान की सभी फिल्में सुपरहिट जाती हैं।

वही गणित आमिर की फिल्में और क्रिसमस का है। दंगल ने मात्र 3 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। लेकिन माना जा रहा है कि 300 करोड़ क्लब तक का सफर दंगल के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होगा। हालांकि आने वाले तीन हफ्तों तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।

यहां जानें क्रिसमस पर रिलीज आमिर खान की सुपरहिट फिल्में-

Source: hindi.filmibeat.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *