सपा के बागियों का नया ठिकाना आईएमसी, दूसरी पार्टियों के कई नेता भी कर सकते हैं बगावत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों राजनीति अपने चरम सीमा पर है। हर रोज नए बदलाब हो रहे हैं। भाजपा के बागी पार्टी छोड़कर सपा को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ राजनेता अपनी राजनीति को नई धार देने के लिए दूसरे दलों में जा रहे हैं। बरेली मंडल में सबसे ज्यादा बागी आईएमसी में शामिल हो रहे हैं। बरेली में सपा से बागी हुए तीन उम्मीदवार आईएमसी में शामिल हो चुके हैं। बागियों में नवाबगंज से शहला ताहिर, शहर विधानसभा सीट से शेर अली जाफरी और फरीदपुर विधानसभा सीट से हरि ओम चौधरी हैं।

Read more: सपा-कांग्रेस के गठबंधन में अभी भी फंसा है पेंच, सात सीटों पर टकराव

वहीं कैंट से बागी हुए इस्लाम बब्बू ने भी एक बार फिर आईएमसी में वापसी की है। वह आईएमसी में दो दिन पहले ही शामिल हुए थे और आईएमसी ने उन्हें कैंट विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। आईएमसी के मुकाबले में आने से कई ऐसी पार्टियों के खेल बिगड़ गए हैं जो मुस्लिमों को अपना वोट मानते हैं।

आपको बता दें कि यूपी की करीब 70 सीटों पर आईएमसी चुनाव लड़ने जा रही है। आईएमसी की मुस्लिम वोटों में अच्छी पकड़ है। इस पकड़ का सीधा असर सपा, बीएसपी वोट बैंक पर पड़ने जा रहा है। वहीं आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने डॉक्टर बिरजेश्वर सिंह के भाई भुवनेश्वर को बिथरी सीट से टिकट दिया है। बिथरी सीट पर आईएमसी भाजपा का खेल बिगाड़ने का काम करेगी। जिस वजह से इसका सीधा फायदा सपा और बसपा को पहुंचेगा।

वहीं जानकारी के मुताबिक आईएमसी मीरगंज विधानसभा सीट से सपा के हाजी गुड्डू को टिकट का प्रस्ताव दे सकती है। फिलहाल आईएमसी के रणनीतिकार जिले की बाकी सीट पर फैसला कर सकते हैं। वहीं कुछ और राजनेता अपने दलों से बागी होकर आईएमसी का दामन पकड़ सकते हैं।

Read more: आसान नहीं है अखिलेश की राह, मुलायम साबित हो सकते है बड़ा रोड़ा

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *