शालीनता के साथ ड्यूटी पर रहे सजगः आईजी

संदीप शर्मा।
हरिद्वार, । कांवड मेले को लेकर आईजी गढ़वाल संजय गंुज्याल ने मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों सहित कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि श्रवण मास कांवड मेले में आने वाले विभिन्न प्रान्तोें के कांवडियों की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। इसलिए सभी को शालीनता के साथ अपनी ड्यूटी को सजग रहकर निभानी है। पुलिस 24 घण्टे जाग कर भी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाती है। ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारी से बिलकुल विचलित नहीं होना है। और ना ही अपना संयम खोना हैं। उन्हांेने कहा कि कांवडियों के साथ मधुर व्यवहार बनाते हुए उनको व्यवस्थित रखना है। यदि किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति बनती हैं तो उसकी जानकारी तत्काल अपनी अधिकारियों को देनी होगी। मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को किसी भी विवाद से बचना होगा और स्थानीय व्यापारियों सहित नागरिकों के साथ भी तालमेल बनाकर अपनी ड्यूटी निभानी है। मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अपनी ड्यूटी पावंट को भलीभांती देख ले और अपने स्थान को अपने रिलिवर के आने तक न छोड़े। यदि किसी प्रकार की उनको कोई असुविधा पैदा होती हैं उसकी जानकारी अपने अधिकारी से शेयर करेें। जिसकी समाधान तत्काल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी व कर्मी ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने बरसात का मौसम होने के कारण अपनी बरसाती व छाता साथ रखने को कहा है। ताकि बरसात में वह अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ कर कही न जाए और सजग रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *