कनाडा भेजने के नाम पर 7.50 लाख रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) : कनाडा भेजने के नाम पर तीन लोगों ने एक युवक से साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। तीनों आरोपी युवक को दिल्ली तक ले गए और फ्लाइट रद होने की बात कहकर एक होटल में रुकगए। युवक को तीनों ने पेय पदार्थ दवा मिलाकर युवक को बेहोश कर दिया और अपने घर में बंधक बना कर रखा। किसी तरह युवक उनके कब्जे से मुक्त हुआ और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम धीमरखेड़ा निवासी अजहर हुसैन पुत्र जाफर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वैशाली कालोनी स्थित सत्यम पैलेस के समीप उसका सैलून है। दुकान पर अक्सर ग्राम शाहपुर, थाना छपरा, जिला सिवान बिहार निवासी अमन दुबे पुत्र विजय दुबे बाल कटवाने के लिए आता था।

इस बीच दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई। एक दिन अमन ने उसको कनाडा भेजने की बात कही। बताया कि उसका एक परिचित एजेंट है। अमन ने उसकी मुलाकात श्यामपुरम कालोनी थाना आइटीआइ निवासी ममता तिवारी पत्नी दिगेंद्र तिवारी व अविनाश पुत्र दिगेंद्र तिवारी से कराई। तीनों ने इससे फरवरी 2017 में साढ़े तीन लाख रुपये नकद व बीच में 1.80 लाख रुपये अमन के खाते में डलवाए।

इसके बाद आरोपियों ने बाकी की रकम कनाडा जाने वाले दिन देने को कहा। तीनों ने उसका पासपोर्ट भी बनवाया। साथ ही वीजा बनाने की बात भी कही। इसके बाद तीनों 28 जून 2017 को उसे यह कहकर दिल्ली ले गए कि रात में कनाडा के लिए फ्लाइट है पर वहां पहुंचने के बाद फ्लाइट रद होने की बात कही। रात में ठहरने के लिए पहाडग़ंज के एक होटल में कमरा लिया। इस दौरान उन्होंने उसके लिए जूस मंगाया जिसमें नशीला पदार्थ मिला दिया।

जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी उसे श्यामपुरम अपने घर ले आए और कमरे में बंद कर दिया। एक माह तक उससे बात न होने पर उसके पिता जाफर अली 28 जुलाई को ममता के घर पहुंचे। शक होने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाया जहां उसे देख उनके होश उड़ गए। परिजन अजहर को बचाकर घर ले गए। अजहर ने आइटीआइ थाने में तीनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *