शरद यादव का विवादित बयान, ‘बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत’
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और सांसद शरद यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शरद यादव ने एक कार्यक्रम में कहा कि वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से भी बढ़कर है। उन्होंने कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो इलाके की, देश की, सूबे की इज्जत और आबरू चली जाएगी और आने वाला सपना पूरा नहीं होगा।
शरद यादव के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में विरोध भी शुरू हो गया है। उनके बयान को महिलाओं के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है। शरद यादव कार्यक्रम में राजनीति के गिरते स्तर और वोटों की खरीद-फरोख्त पर चिंता जता रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल वोट को पैसों से खरीदा और बेचा जाता है। बैलेट पेपर के बारे में लोगों को बड़े पैमाने पर हर जगह समझाने की जरूरत है।
Source: hindi.oneindia.com