वरदा चक्रवात से तबाही की आशंका, वायुसेना हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाको में वरदा चक्रवात की दस्तक के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तेज हवा और बरसात की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने का निर्देश दिया गया है।

हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर
मौसम विभाग के अनुसार वरदा चक्रवात चेन्नई से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है और यह अगले कुछ घंटो में चेन्नई पहुंच सकता है। मौजूदा समय में यहा चलने वाली हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ सहति तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। चक्रवात की दस्तक के बाद से अभी तक तकरीबन 100 से अधिक पेड़ उखड़ चुके हैं।

एनडीआरएफ टीमें तैनात

वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें तैनात कर दी गई है, इसके साथ ही वायुसेना को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।


शैक्षणिक संस्थान बंद

खराब मौसम को देखते हुए तमिलनाडु के चार जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार वरदा चक्रवात तमिलनाडु सहित तमाम दक्षिणी तटीय इलाकों में पहुंच सकता है।

रेल व विमान सेवा ठप्प

वरदा की चेतावनी के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रेल सेवा और विमान सेवा को बंद कर दिया गया है और तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चेन्नई की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है।

Source: hindi.oneindia.com

नई दिल्ली। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाको में वरदा चक्रवात की दस्तक के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तेज हवा और बरसात की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने का निर्देश दिया गया है।

हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर
मौसम विभाग के अनुसार वरदा चक्रवात चेन्नई से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है और यह अगले कुछ घंटो में चेन्नई पहुंच सकता है। मौजूदा समय में यहा चलने वाली हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ सहति तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। चक्रवात की दस्तक के बाद से अभी तक तकरीबन 100 से अधिक पेड़ उखड़ चुके हैं।

एनडीआरएफ टीमें तैनात

वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें तैनात कर दी गई है, इसके साथ ही वायुसेना को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।


शैक्षणिक संस्थान बंद

खराब मौसम को देखते हुए तमिलनाडु के चार जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार वरदा चक्रवात तमिलनाडु सहित तमाम दक्षिणी तटीय इलाकों में पहुंच सकता है।

रेल व विमान सेवा ठप्प

वरदा की चेतावनी के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रेल सेवा और विमान सेवा को बंद कर दिया गया है और तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चेन्नई की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *