लेनोवो के6 नोट भारत में: जानें इसकी कीमत और फीचर्स

लेनोवो इंडिया ने बुधवार को नोट सीरीज ‘लेनोवो के6 नोट’ के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे। इसमें पहले वेरियंट में 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है, जिसके इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

दोनों ही फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच है। इनमें क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4डी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ 16 मेगापिक्सल का पिछला और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

गूगल इंडिया सर्च लिस्ट में तीसरा नाम देख आप भी रह जाएंगे हैरान

लेनोवो मोबाइल बिजनेस समूह के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने एक बयान जारी कर बताया, ‘हम के सीरीज को पहली बार ऑफलाइन रिटेल चैनल के माध्यम से बिक्री करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक सबसे अच्छा मल्टीमीडिया इमर्सिव स्मार्टफोन अनुभव हासिल हो सके।’

लेनोवो के6 नोट डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंगों में 17 दिसंबर से खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

और भी पढ़ें :

5 स्मार्टफोन : इनमें है 10,900mAh बैटरी, 12जीबी रैम, नाईट कैमरा और भी

हुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च

ये हैं 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, हमारे पास है प्रूफ

Source: hindi.gizbot.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *