रेल मार्ग का निर्माण पहाड़ के लिए खतरनाक: शंकराचार्य

जोशीमठ, चमोली : ज्योतिष एवं द्वारिका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पहाड़ों में रेल लाइन का निर्माण खतरनाक है। पहाड़ पहले ही भूस्खलन की मार झेल रहे हैं। ऐसे में रेल लाइन के लिए पहाड़ों पर सुरंग बनाने से स्थिति और भी विकट हो जाएगी।

जोशीमठ के ज्योतिर्मठ महिमा महोत्सव में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि पहाड़ों में पहले से ही जल-विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के दौरान सुरंगें बनाई गई हैं। अब रेल लाइन बिछाने के लिए भी सुरंगों का निर्माण होगा।

इससे भूस्खलन में और बढ़ोत्तरी होने से पहाड़ के लोग तेजी से पलायन करेंगे। यह चिंताजनक स्थिति होगी। हाथी पहाड़ पर हो रहे भूस्खलन के लिए उन्होंने जेपी कंपनी की विष्णुप्रयाग परियोजना को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि बड़ी परियोजनाएं पहाड़ के लिए ठीक नहीं है।

शंकराचार्य ने कहा कि जिस प्रकार आद्य गुरु शंकराचार्य ने बदरीनाथ धाम की पैदल यात्रा कर यहां जगह-जगह चट्टियों, मंदिर व मठों की स्थापना करवाई थी। उनका अनुसरण करते हुए एक बार फिर चारधाम के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ कराई जानी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *