रेलवे स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान
देहरादून, । सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन दिल्ली द्वारा 11वें चरण के तहत देशव्यापी ’’स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’’ अभियान के तहत सद्गुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशीर्वादों से देहरादून के रेलवे स्टेशन पर 11वें चरण का सफाई अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निरंकारी भक्त लगातार हर माह 46 रेलवे स्टेशनों की सफाई कर पूरे देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दे रहे है।
मिशन के मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद जोशी ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी चैरिटेबल फॉउण्डेशन ने देश के 46 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सफाई करने का बीड़ा उठाया था, इस ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत निरंकारी भक्त गत् 2 अक्टूबर 2015 से लगातार हर माह और रेलवे स्टेशनों की सफाई कर, देशवासियों को स्वच्छता हेतु जागरूक कर रहे हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन के साथ आस-पास का क्षेत्र में निरंकारी सेवादल के लगभग 310 भाई-बहनों ने सफाई अभियान में भाग लिया।